त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश भर में स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव की डुगडुगी बज गई है और सारे संभावित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों को पटाने के चक्कर में उनके दरवाजे तक भटक रहे हैं। यही आलम शेखपुरा जिले के गांव में भी देखा जा रहा है। मुंगेर जमुई लखीसराय शेखपुरा क्षेत्र से विधान परिषद उम्मीदवार पूर्व विधान पार्षद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के चहेते संजय प्रसाद भी दो-तीन दिनों से पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करते दिखे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो कल से उनके द्वारा विभिन्न पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल और कैलेंडर दिया जाता है।इस समारोह में बरबीघा विधानसभा के स्थानीय विधायक श्री सुदर्शन कुमार के भी शामिल होने की चर्चा है। पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद जदयू कोटे से विधान परिषद के संभावित उम्मीदवार हैं। और पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद सुदर्शन विरोधी खेमे के भी पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। वही आज राजद के विधान परिषद सदस्य के संभावित उम्मीदवार लखीसराय के रहने वाले अजय सिंह भी शेखपुरा जिले के विभिन्न गांव जाकर पंचायत प्रतिनिधि से मुलाकात करते दिखे। हालांकि सूत्रों की माने तो पूर्व विधायक विजय प्रकाश भी राजद से टिकट लेने के चक्कर में हैं। पूर्व विधायक विजय प्रकाश राजद के कद्दावर नेता जयप्रकाश नारायण यादव के भाई है। इस प्रकार इस क्षेत्र में लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाला है।