शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खुड़िया गांव के समीप बुधवार की रात्रि को एक ट्रैक्टर पर लदा 38 कार्टून विदेशी शराब को पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है।इस छापेमारी के दौरान अलग-अलग कंपनियों की विदेशी शराब पकड़ी गई है। इस छापेमारी के दौरान एक मोबाइल एक ट्रैक्टर 38 कार्टून विदेशी शराब के साथ-साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मौके पर से चार लोग भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान नवादा जिले के अपसढ़

कंचन पुरी गांव निवासी पैरू रविदास के पुत्र जितेन्द्र रविदास के रूप में पहचान की गई है। इस दौरान ट्रैक्टर में कुल 1072 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शेखपुरा की पुलिस व स्थानीय थाना शेखोपुर सराय की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शेखोपुर सराय प्रखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेज खुड़िया के समीप एक ट्रैक्टर पर लादकर भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जा रहा है। उसी दरम्यान छापेमारी अभियान चलाकर ट्रैक्टर के साथ विदेशी शराब को जप्त कर शेखोपुर सराय थाने लाया गया। छापेमारी के दौरान 38 कार्टून शराब पकड़ी गई । इन कार्टून में अलग-अलग कंपनियों के विदेशी शराब पाए गए हैं बताया जाता है कि शराब माफियाओं के द्वारा दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कर बिहार के अलग-अलग जिलों तक पहुंचाया जाता है। वही गिरफ्तार किए गए युवक जितेंद्र रविदास के ऊपर शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है एवं चार लोगों को पुलिस खोजने में जुट गई है।