(चेवाड़ा से संजीव कुमार की खबर)
झोलाछापडाँक्टर के गलत इलाज के कारण एक 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई ।यह घटना चेवाड़ा नगर पंचायत सदर बाजार की है ।और उस समय घटी जब लोग होली पर्व की खुशियां मना रहने थे ।तभी अचानक बच्ची की तबीयत खराब हुई । मामुली तबीयत बिगड़ने पर पास के ही एक डाँक्टर से इलाज कराने ले गये जहाँ गलत सुई दिये जाने के बाद बच्ची की स्थिति बिगड़ गई । तो आनन फानन में उसे बाहर ले जाने को कहा परिजनों ने कोशिश तो किया दो दिनों में लाखों खर्च कर दिये पर बच्ची को बचा नही सका । झोलाछाप की थोडी सी गलती ने एक मासुम की जान ले लिया । मृतक बच्ची नगर पंचायत के सदर बाजार कमला हलवाई के पुत्र कुणाल गुप्ता की तीन वर्षिये पुत्री अर्पिता कुमारी थी जो होली पर्व को गमों का त्यौहार का नाम देकर चल बसीं । मृतक के चाचा शतीश कुमार ने बताया की बच्ची को मामुली बुखार लगा था जिसे पास के ही डाँक्टर के पास ले गये थे।जहाँ बच्ची को सुई देते ही सिरियस हो गई तो उसे बाहर ले जाने को कहा बच्ची का खोने के गम में पुरा परिवार हताश है । इस तरह की घटना इस क्षेत्र में लगातार हो रही है बावजूद स्थानीय प्रशासन किसी तरह की ठोस कार्रवाई नही कर रही है । इसका नाजायज फायद ये झोलाछाप डाँक्टर उठा रहे है।छोटी मोटी बिमारियों में मोटी रकम चुस लेते है ।