• Sat. May 3rd, 2025

आज है इस वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत, 6550 मामलों के निपटारे के लिए भेजा गया है नोटिस

ByGuest

May 14, 2022

व्यवहार न्यायालय के परिसर में आज इस वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में हर तरह के सुलह और समझौते के लिए सात बेंच का गठन किया गया है। इसमें निपटारे के लिये 6,550 मामलों में नोटिस निर्गत किया गया है। इनमें 625 सुलहनीय वाद, 58 सिविल तथा बैंक ऋण से संबंधित 5800 मामले शामिल हैं।


राष्ट्रीय लोक अदालत

इस बात की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे विवेकानंद प्रसाद ने दी। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कढ़ी धूप एवं अधिक गर्मी को देखते हुए इस बार जिला न्यायालय भवन के विभिन्न न्यायालय में ही मुकदमे का निपटारा किया जाएगा। लोक अदालत में हर तरह के वाद का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए कुल सात बेंच का गठन कर सभी पीठ में न्यायिक पदाधिकारियों एवं पैनल अधिवक्ता को नियुक्त किया गया है। जिसमें प्रथम बेंच पर एडीजे प्रथम मो. ग्यासउदीन, द्वितीय बेंच पर एडीजे संजय सिंह, तृतीय में एसीजेएम राजेश कुमार, चौथे में न्यायिक पदाधिकारी जिगर शाह, पांचवें में राधेश्याम, छठे में सोनल विश्वास तथा सातवें बेंच पर न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र प्रसाद मामलों का निष्पादन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!